बुधवार, 29 जून 2011

गढ़वाली में क्रिया विशेषण

क्रिया विशेषण जैसे कि नाम ही बता रहा है वह शब्द होते हैं जो कि क्रिया की विशेषता बताते हैं .गति ,ढंग आदि की जानकारी यह बताते हैं, जैसे कि हिंदी में "राम तेज दौड़ रहा है." वाक्य में 'तेज' शब्द  'दौड़ना ' क्रिया की विशेषता बता रहा है ,इसीलिए वह क्रिया विशेषण है. आइये ऐसे ही कुछ गढ़वाली के क्रिया विशेषण सीखते  हैं :

 धीरे  : मठु  
तेज : तेज
ढंग से : अक्वे


वाक्य प्रयोग :

धीरे धीरे चलो .
मठु मठु  हीटो.  

ठीक से गाड़ी चलाओ.
अक्वे गाड़ि चल्यादी . 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें