बुधवार, 29 जून 2011

गढ़वाली में नकारात्मक वाक्य

गढ़वाली में नकारात्मक वाक्य मात्र 'नि' लगाकर बन जाता है :

मैं शिक्षक नहीं हूँ .
मि मास्टर नि छौ.

में ऋषिकेश का नहीं हूँ.
मि रिसकेस को नि छौ

मैं फ़िल्में नहीं देखता.
मि फिल्म नि द्यखुन्द.

कुछ नकारात्मक शब्दों के गढ़वाली पर्याय इस प्रकार हैं :

नहो तो : नथर
ना जाने : कुजणी
कोई नहीं : क्वी ना
    

1 टिप्पणी: