शनिवार, 9 जुलाई 2011

कुमाऊँनी में प्रश्नवाचक वाक्य

कुमाऊँनी में वैसे तो कुछ प्रचिलित शब्द है प्रश्नवाचकों के तौर पर उपयोग होने के लिए ,पर फिर भी उनमें क्षेत्रीय अंतर आ ही जाता है इसीलिए उन सभी की सूची यहाँ दी जा रही है उनके हिंदी पर्याय के साथ,ध्यान रहे कि क्रमवार सबसे प्रचिलित शब्द सबसे पहले है :
क्यों : किलै /क्यो
कब : कब
कैसे : कसि/ कसिक
कितने : कदुग
कौन : को
कहाँ : कॉ
किसलिए : किलै
किधर : काहुँ

वाक्य प्रयोग :

आपका नाम क्या है ?
तुमर नाम के छु ?

आप कहाँ रहते हैं ?
तुम का रूछा?

आप कैसे जाते हो ?
तुम कसी/ कसिक जाछा ?

वो कौन है ?
ऊ को छन?

तू कब सोयेगा ?
तु कब पड़ले ?

कितने आदमी थे ?
कदुग मैस/ आदिम छि?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें