बुधवार, 16 मार्च 2011

कुमाऊँनी में अभिवादन

कुमाऊँनी में भी हिन्दी के ही सामान्य अभिवादन नमस्ते /नमस्कार  आदि प्रचिलित हो चुके हैं पर अपने से बड़ों को अभिवादन करते समय अभी भी ठेट कुमाऊँनी शब्द 'पैलाग' का उपयोग होता है  .
एक उदहारण देखते हैं :


पैलाग दाज्यू, के हाल हरि तुमार ? / कास हैरछा तुम ?

नमस्कार भाईसाहब ! कैसे हैं आप  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें